वो नेहरू की बात करें तो आप चुप, हम नोटबंदी की बात करें तो चुभने लगी…

Share this post on:

संसद का बजट सत्र चल रहा है। इस बार की संसद कुछ बदली-बदली नजर आ रही है। जहां पिछली संसद में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला विपक्षी सांसदों को कुछ भी बोलने पर सस्पेंड कर देते थे। डांट कर बैठा देते थे। वहीं, इस बार का नजारा कुछ बदला हुआ है। विपक्ष के मजबूत होते ही विपक्षी सांसद लोकसभा अध्यक्ष को खरी-खरी सुना रहे हैं।

लोकसभा में नोटबंदी की बात

तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी ने अभिषेक बनर्जी ने लोकसभा में नोटबंदी की बात की तो लोकसभा अध्यक्ष आम बिरला ने उनको टोकते हुए कहा कि इस बात बहुत वक्त हो गया है। इसके जवाब में अभिषेक बनर्जी ने कहा कि जब लोग नेहरू जी की बात करते हैं, तो आप चुप हो जाते हैं। हम नोटबंदी की बात करेंगे तो हमें चुप कराएंगे…। साथ ही टीएमसी सांसद ने पिछली लोकसभा में लाए गए किसान बिल और किसानों के आंदोलन को लेकर सवाल उठाए। लोकसभा में बजट पर चर्चा के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी के बीच तीखी नोकझोंक हुई।

बिना चर्चा के पारित कर दिया गया

 पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर लोकसबा क्षेत्र के सांसद अभिषेक बनर्जी ने आरोप लगाया कि इन बिलों को लेकर न तो विपक्ष से न ही किसान संगठनों से सलाह ली गई थी और इन्हें सदन में बिना चर्चा के पारित कर दिया गया था। इसको लेकर सत्ता पक्ष की ओर से हंगामा किए जाने पर बनर्जी ने उसे बहस की चुनौती दी. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उन्हें टोका और कहा कि सदन में चुनौती नहीं, अपनी बात कहें।

मिनिस्टर को इसका जवाब देना है…

किसाना बिल पर बात करने के दौरान बीजेपी के सांसदों ने शोर मचाया तो उन्होंने कहा कि, ”मैं अपनी बात रोक रहा हूं। मैं बीजेपी से सवाल पूछ रहा हूं…मिनिस्टर को इसका जवाब देना है.. इनमें से कोई भी अगर जवाब देना चाहता है, कोई भी मीडिया चैनल तय कर ले, टाइम बता दें, मैं आ जाऊंगा। इनके सीने में दम है और अगर हिम्मत है तो…मैं इन्हें बहस करने के लिए चैलेंज देता हूं…।

आप चुनौती मत दीजिए, अपनी बात कहिए

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, ”आप चुनौती मत दीजिए, अपनी बात कहिए…बाहर चुनौती दीजिए, सदन में नहींं। अभिषेक बनर्जी ने कहा-’जी’ फॉर गारंटी, ’जी’ फॉर घोटाला…नीट घोटाला…गारंटी विथ जीरो वारंटी…।

इस सदन में साढ़े पांच घंटे चर्चा हुई थी

ओम बिरला ने कहा कि ‘इस रिकार्ड को क्लियर कर लो…। इस सदन में साढ़े पांच घंटे चर्चा हुई थी, किसान विधेयक पर।’’ अभिषेक बनर्जी ने कहा, ’’बिल पर कोई चर्चा नहीं हुई।’’ इस पर बिरला ने कहा…’’जब स्पीकर बोलता है, तो बोलता है, और वह सही बोलता है।

मैं कभी गलत नहीं बोल सकता

मैं जब बोल रहा हूं, तो मैं कभी गलत नहीं बोल सकता।’’ इसके बाद बनर्जी ने कहा, ’’इस सदन में लोग ताली बजा रहे हैं, 700 किसान मारे गए, उनको मौत के घाट उतारा गया। क्या एक मिनिट के लिए खड़े होकर उनको श्रद्धांजलि दी? यहां ताली बजा रहे हैं।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *