कुपवाड़ा में मेजर रैंक के अधिकारी समेत 4 घायल, एक जवान शहीद

Share this post on:

जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है। सेना के मेजर रैंक के अधिकारी समेत चार जवान घायल हो गए हैं। जबकि, एक जवान शहीद हो गया हैै। कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में सेना ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया है।

सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़

पिछले 46 दिन से सात आतंकी वारदातों में 11 सैन्य जवान बलिदान हो चुके हैं और 10 आम नागरिकों की मौत हो गई। रक्षा विशेषज्ञों के अनुसार, अब इस पर निर्णायक रणनीति का समय आ चुका है। हर बार आतंकी हमला कर गायब हो गए।

कुपवाड़ा सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया

मुठभेड़ पर भारतीय सेना की तरफ से बयान भी आया है। सेना ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में माछिल सेक्टर स्थित कामकारी में फॉर्वर्ड पोस्ट पर अज्ञात कर्मियों के साथ गोलीबारी हुई। सेना के मुताबिक, इस गोलीबारी में एक पाकिस्तानी मारा गया है, जबकि घायल जवानों को मौके से सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया।

पाकिस्तान की तरफ से किया गया एक BAT अटैक

सुरक्षा बलों को कुपवाड़ा में आतंकियों के छिपे होने की पहले ही जानकारी मिली थी। यहां पिछले कई दिनों से सेना एंटी टेरर ऑपरेशन चला रही है। मना जा रहा है की यह पाकिस्तान की तरफ से किया गया एक BAT अटैक है। BAT का मतलब बॉर्डर एक्शन टीम होता है, जिसमें पाकिस्तानी सेना के कमांडो और आतंकी शामिल होते हैं ये लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LoC) पर घुसपैठ करते हैं होता है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *