चक दे इंडिया! सेमीफाइनल में हॉकी टीम, रोमांचक शूटआउट में ग्रेट ब्रिटेन को हराया

Share this post on:

भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए ब्रिटेन को पेनल्टी कॉर्नर में हराया और लगातार दूसरी बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में जगह बना ली। भारत इस तरह पदक पक्का करने से एक कदम दूर है। निर्धारित समय तक दोनों टीमों के बीच स्कोर 1-1 से बराबर रहा था जिसके बाद पेनल्टी कॉर्नर का सहारा लिया गया।

भारतीय हॉकी टीम ने इतिहास रचते हुए ब्रिटेन को पेनल्टी शूटआउट में हराकर लगातार दूसरी बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में जगह बनाई। चार क्वार्टर की समाप्ति के बाद दोनों टीमों का स्कोर 1-1 से बराबर चल रहा था। दोनों ही टीमों ने निर्धारित समय तक बढ़त लेने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सकीं। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया जिसमे भारत ने 4-2 से ब्रिटेन को मात दी।

भारत इस मैच में 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहा था क्योंकि दूसरे ही क्वार्टर में अमित रोहिदास को रेड कार्ड दे दिया गया था जिस कारण वह पूरे मैच से बाहर हो गए थे। हालांकि, भारतीय टीम ने हार नहीं मानी और अंत तक ब्रिटेन को कड़ी टक्कर दी।

भारतीय टीम ने इस तरह पदक के लिए एक और कदम बढ़ा दिया है। अगर भारत सेमीफाइनल में जीत हासिल करने में सफल रहा तो कम से कम रजत पदक पक्का कर लेगा। भारत का सेमीफाइनल मुकाबला छह अगस्त यानी मंगलवार को खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *