नई दिल्ली, 08 मई 2023। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फिल्म द केरल स्टोरी को बैन करने का फैसला किया है. ममता ने राज्य के चीफ सेक्रेटरी को आदेश दिए हैं कि बंगाल के सिनेमा घरों से फिल्म को हटाया जाए। कहा जा रहा है कि ये फैसला बंगाल में शांति बनाए रखने के लिए लिया गया है, ताकि शहर में हिंसा और क्राइम की घटना ना हो पाए।
ममता बनर्जी ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि बीजेपी की सरकार मनगढ़ंत और गलत कहानी वाली बंगाल फाइल्स बनाने के लिए फिल्मकारों को पैस दे रही है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि बीजेपी, द केरल स्टोरी नाम की फिल्म दिखा रही हैं, जिसकी कहानी मनगढ़ंत है। कुछ दिनों पहले इनके भेजे एक अभिनेता बंगाल आए थे और वो मनगढ़ंत और गलत कहानी वाली फिल्म बंगाल फाइल्स की तैयारी कर रहे हैं।
ममता आगे कहती हैं कि ये लोग केरल और उसके लोगों की मानहानि कर रहे हैं। ये रोज बंगाल के मान सम्मान को भी हानि पहुंचाते हैं। क्यों बीजेपी सामुदायिक परेषानिया पैदा कर रही है? ये सब करना क्या किसी राजनीतिक पार्टी का काम है? उन्हें ये करना का हक किसने दिया।
The Kerala Story पर West Bengal में लगा बैन !
