शहीद मणींद्रनाथ के जन्मदिवस पर विराट कवि सम्मेलन

Share this post on:

रुद्रपुर,14 जनवरी! विगत 13 जनवरी को शहीद मणींद्रनाथ बनर्जी के 114 वें जन्मदिवस के मौके पर उनके गाँव खानपुर नंबर 1 में विराट कवि सम्मेलन और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शहीद मणींद्रनाथ के नाम से संचालित विद्यालय में कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा जिला महामंत्री अमित नारंग व विधायक प्रतिनिधि प्रीत ग्रोवर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक शिव अरोरा थे। कार्यक्रम संयोजक किशोर मनी ने बताया कि शहीद मणींद्रनाथ बनर्जी के परिजन खानपुर नंबर 1 में रहते हैं। उनके जन्मदिवस के मौके पर हर वर्ष कवि सम्मेलन व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होते हैं। मणींद्रनाथ जी महान स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी हैं। उन्होंने अंग्रेज अफसर को गोदली चौराहा, बनारस में 1928 में गोली से उड़ा दिया था। उनका पूरा परिवार क्रान्तिकारी था। फतेहगढ जेल में रहते हुए उन्होंने महान क्रान्तिकारी मन्मथ नाथ गुप्त और साहित्यकार यशपाल के साथ भूख हड़ताल की। 14 मई 1934 में भूख हड़ताल शुरू की और 20 जून 1934 में उनकी मृत्यु हो गयी। वे शहादत के शानदार उदाहरण हैं। कवि सम्मेलन का शुभारम्भ कवि विवेक प्रजापति ने सरस्वती वंदना से किया।
कवि अंकित चक्रवर्ती ने कहा-
भगत, सुभाष, हमीद, अब्दुल कलाम
कभी झुकने ना देंगे भारत की नाक को
कवि हरीश शर्मा ने कहा-
इंसान तो वैसे भी अब अश्लील नृत्य व गानों में मगन है।
ऐसे में इन भूतों के सिवा कराता ही कौन कवि सम्मेलन
कवि विकास आर्य स्वपन-
अगर मुश्किल में ही मन तो इबादत काम आती है, परेंशा हो अगर दिल तो मोहब्बत काम आती है
कवि वाशु पाण्डेय ने कहा-
किसी का रौब ज्यादा दिन नहीं रहता जमाने में, तेरे भाई की इज़्ज़त है, इसे ऐसे ही रहना है।ष्
कवि भास्कर कुकरेती ने कहा-
गांव में पक्का मकान बनाया था, सो कच्ची उम्र में घर छोड़ना पड़ा
कवि विवेक प्रजापति ने कहा-
किसी अबला पे हो रहा हो अत्याचार कहीं, देखके ये आँख नहीं मींच लेनी चाहिए
कवि शेखर पाखी ने कहा-
थोड़े-थोड़े हम जैसे हो जाओगे
सोचोगे तो दूर कहीं खो जाऊंगा
कार्यक्रम का संचालन कवि शेखर पाखी ने किया। इससे पहले बच्चों ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। इस दौरान ज्ञान प्रकाश दुबे, कौशल विश्वास, विशाल विश्वास, अनूप पटारी, राम सरकार, सुजय विश्वास, अंशु शुक्ला, रवि कुमार सिंह, सुदर्शन विश्वास, विशन सिंह, मुकेश सरकार, पिन्टू, कौशल किशोर सिंह, प्रदीप मंडल, पलाश चन्द्र विश्वास, समीर चन्द्र राय, शिखा शिकदार आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *