उत्तराखंड : सोनप्रयाग में गिरी भारी चट्टान, प्रशासन की अपील, सुरक्षित स्थानों पर रुकें यात्री

Share this post on:

सोनप्रयाग: पहाड़ों पर लगातार हो रही भारी बारिश के चलते जगह-जगह भूस्खलन हो रहे हैं। कई जगहों पर मार्ग बंद हो गए हैं। तो गंगा समेत अन्य नदियों उफान पर हैं। इस बीच सोनप्रयाग से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पार्किंग के ऊपर पहाड़ी से भयंकर लैंडस्लाइड हो रहा है। साथ में बोल्डरों की बारिश होती नजर आ रही है।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने अवगत कराया है कि श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग सोनप्रयाग शटल पार्किंग के ऊपर से चट्टान गिरने की सूचना प्राप्त हुई, जिसमें कोई भी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। पहले से ही सभी यात्रियों को सतर्क कर दिया गया था। यात्रियों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए यात्रा कुछ समय के लिए बाधित है।

सोनप्रयाग के निकट सोन नदी के तेज बहाव के कारण सड़क क्षतिग्रस्त

केदारनाथ यात्रा मार्ग में गत रात्रि हुई भारी बारिश के कारण सोनप्रयाग निकट शटल सेवा पुल के पास सोन नदी के तेज बहाव के कारण सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है जो वाहनों की आवाजाही हेतु यात्रा मार्ग अवरुद्ध हो गया है तथा सोनप्रयाग शटल सेवा वाहन चालक विश्राम गृह भी खतरे की जद में आ गया है।

जिला प्रशासन, NH, पुलिस, SDRF, DDRF तैनात

उन्होंने कहा कि केदारनाथ यात्रा मार्ग में यात्रियों की सुरक्षा के लिए संवेदनशील स्थानों एवं जिन स्थानों पर भू-स्खलन हो रहा है उन स्थानों पर जिला प्रशासन, NH, पुलिस, SDRF, DDRF के कार्मिक तैनात हैं। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी सौरभ गहरवार के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा एवं अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग निर्भय सिंह केदारनाथ यात्रा मार्ग में मौजूद हैं।

JCB के माध्यम से मलबा को हटाया

जिन स्थानों पर यात्रा मार्ग अवरुद्ध हो रहा है उस स्थान को JCB के माध्यम से मलबा को हटाया जा रहा है और सड़क मार्ग को यातायात हेतु सुचारू किया जा रहा है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने केदारनाथ धाम में दर्शन करने जा रहे तीर्थ यात्रियों से अपील की है कि मौसम विभाग के जारी अलर्ट को देखते हुए भारी बारिश में कोई भी यात्री यात्रा न करें, सुरक्षित स्थानों पर ही ठहरने की अपील की है। अलकनंदा एवं मंदाकिनी नदी का जल स्तर निरंतर बढ़ रहा है। उन्होंने नदी किनारे रह रहे लोगों से सतर्क रहने एवं सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *