रुद्रपुर,12 जनवरी। उत्तर प्रदेष के बृजघाट बंगाली काॅलोनी में 50 वर्षो से रह रहे बंगाली परिवारों को हटाया जा रहा है। जिसके विरोध में उत्तराखण्ड के बंगाली समाज के लोगों ने गाँधी पार्क रुद्रपुर में एक दिवसीय भूख हड़ताल कर उत्तर प्रदेष सरकार के प्रति अपना विरोध व्यक्त किया। उत्तराखण्ड के बंगाली समुदाए की मांग है कि बृजघाट बंगाली काॅलोनी में 50 वर्षो से रह रहे लोगों के साथ उत्तर प्रदेष सरकार अमानवीय व्यवहार ना करें। उनका कहना है कि अगर विकास के नाम पर उनको हटाया जा रहा है तो उनको विस्थापित भी किया जाए। भूख हड़ताल पर बैठे लोगों ने कहा कि उत्तर प्रदेष सरकार बंगाली परिवारों का पुर्नवासन नही करती है तो वह उग्र आन्दोलन करने को बाध्य होंगे। एक दिवसीय भूख हड़ताल में शंकर चक्रवर्ती, समीर राय, नारायण महाजन, असीम, हरकृष्ण ढाली, महेन्द्र पाल, जयदेव मदक आदि लोग शामिल रहे। बंगाली समाज के सुब्रत विष्वास, सुभाष व्यापारी, चन्द्रषेखर गांगूली, आषुतोष राय, जीवन राय, षिवपद सरकार, अषोक विष्वास, दिलीप अधिकारी, नन्दषेखर गांगुली, नारायण मण्डल, अमृत विष्वास, किषोर मनी, कौषल विष्वास, संजय आइस, मनोज विष्वास, सत्यजीत राय, सौरभ हालदार, देवेश, पवित्र आदि ने समर्थन दिया।
Related Posts
तमाम भ्रम तोड़ती है छिन्नमूल
- Ansuni Awaaz
- October 15, 2023
- 0