हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र के कमलुवागांजा क्षेत्र में नोवा स्टील प्लांट की और एक गोदाम में घरेलू गैस सिलेंडर से टेंपो में अवैध गैस रिफलिंग की जा रही थी। जिसकी सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गैस सिलेंडर और गैस रिफिलिंग के उपकरणों को जब्त कर लिया है। आपको बता दें कि सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह पूर्ति विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंची और छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान गोदाम से भारी मात्रा में गैस सिलेंडर और गैस रिफिलिंग के उपकरण बरामद हुए। कार्रवाई के दौरान अवैध गैस रिफलिंग कर रहे कुछ लोग मौके से फरार हो गए। जब टीम ने गोदाम का निरीक्षण किया तो वहां आधा दर्जन टेंपो, कई सारे गैस सिलेंडर और कुछ मोटर बरामद हुए। फिलहाल सारे सामान को जब्त कर लिया गया है और पूर्ति विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए संबंधित धाराओं में मुकदमा भी पंजीकृत कर लिया है। यह गोदाम दीपक बोरा नाम के व्यक्ति द्वारा किराए पर दिया गया है। टीम उससे भी पूछताछ कर रही है।
Related Posts
प्रशासन ने अवैध खनन पर की बड़ी कार्रवाई
- Ansuni Awaaz
- December 31, 2023
- 0
जोशीमठ:- हिमालय के मृत्यु की चेतावनी_है!
- Ansuni Awaaz
- January 11, 2023
- 0