उत्तराखंड का खुरपिया फार्म होगा नया औद्योगिक शहर

Share this post on:

विनिर्माण को प्रोत्साहन देने के लिए भारत सरकार ने देश में बारह नए औद्योगिक शहर बनाने की योजना को मंजूरी दी है। इन नए औद्योगिक शहरों में उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले में किच्छा का खुरपिया फार्म भी होगा। मैन्यूफैक्चरिंग का बड़ा इकोसिस्टम तैयार करने के लिए सरकार राष्ट्रीय औद्योगिक कॉरिडोर डेवलपमेंट प्रोग्राम (NICDP) के तहत दस राज्यों में 12 औद्योगिक स्मार्ट सिटी विकसित करने जा रही है। ये शहर देश के चह बड़े औद्योगिक कॉरिडोर के आसपास विकसित होंगे।

मोदी कैबिनेट ने 12 नए बड़े प्रोजेक्ट्स के प्रस्तावों को मंजूरी दी है, जिनमें अनुमानित निवेश 28,602 रुपये करोड़ का है। इस पहल से देश के औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। यह फैसला औद्योगिक ढांचे को मजबूत करने और आर्थिक प्रगति को गति देने के उद्देश्य से लिया गया है।

नारायण दत्त तिवारी के मुख्यमंत्रित्व काल में बने सिडकुल के बाद जिले के औद्योगिक विकास के लिए यह दूसरी योजना है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और किच्छा के विधायक तिलक राज बेहड़ इसके लिए अरसे से मांग कर रहे दें। खुरपिया फार्म में भारत सरकार और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से 1002 एकड़ भूमि पर 1265 करोड़ रूपये की लागत से स्मार्ट औद्योगिक शहर विकसित किया जाएगा। परियोजना की स्थापना और संचालन के लिए सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं।

इस नए औद्योगिक शहर में ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रोनिक, विनिर्माण और फैब्रोकेशन उद्योगों में 75 हजार लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलने की संभावना बताई जा रही है। सिडकुल बनने के बाद रुद्रपुर का तेजी से औद्योगिक शहर के रूप में विकास हुआ है और कारोबार चमका है।जिले के कारोबारियों को इसलिए इस नए औद्योगिक शहर से बड़ी उम्मीदें हैं।

उद्यमियों को मिलेगी प्लग एंड प्ले सुविधा

प्लग एंड प्ले सुविधा के तहत उद्यमी को एक ही जगह पर मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ी सभी सुविधाएं विकसित रूप में मिल जाती हैं और उन्हें सिर्फ मैन्युफैक्चरिंग करना होता है। श्रमिक अगर पैदल टहलते हुए अपने कार्यस्थल तक पहुंच जाए, इसे वॉक-टू-वर्क सुविधा मानी जाती है। मतलब श्रमिकों को अपने कार्यस्थल पर जाने के लिए किसी वाहन या सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल नहीं करना पड़े। इससे उनके समय व पैसे दोनों की बचत होती है। मतलब मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर के पास ही श्रमिकों के रहने की सुविधा विकसित की जाएगी।

रुद्रपुर से 18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित खुरपिया फार्म एयर,रेल और रोड कनेटोविटी से जुड़ा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में रेलवे सेक्टर के साथ कई और अहम फैसले लिए गए । बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि कैबिनेट ने इंडस्ट्रियल कॉरिडोर डेवलपमेंट प्रोग्राम (National Industrial Corridor Development Programme) के तहत 12 इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है।

कहां-कहां बनेंगे नए औद्योगिक शहर?

सरकार की एक रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 28,602 करोड़ रुपये के निवेश से ये परियोजनाएं भारत को एक वैश्विक विनिर्माण केंद्र में बदलने के लिए तैयार हैं। ये नए औद्योगिक क्षेत्र देश भर में रणनीतिक रूप से स्थित होंगे, जिनमें उत्तराखंड में खुरपिया, पंजाब में राजपुरा-पटियाला, महाराष्ट्र में दिघी, केरल में पलक्कड़, उत्तर प्रदेश में आगरा और प्रयागराज, बिहार में गया, तेलंगाना में जहीराबाद, आंध्र प्रदेश में ओरवाकल और कोप्पर्थी, और राजस्थान में जोधपुर-पाली शामिल हैं।

सरकार का दावा है कि इन परियोजनाओं से भारत एक मजबूत वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनेगा। इनसे देश में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी। यह कदम ‘मेक इन इंडिया’ पहल को और मजबूत करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने यह फैसला लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *